Jan Soochna Portal Rajasthan 2024 | Jan Suchana (जन सूचना पोर्टल )

samagra id

इस पोर्टल की शुरुआत राजस्थान की गहलोत सरकार के द्वारा 13 सितंबर 2019 को लॉन्च किया गया था। ओर इस पोर्टल को शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य खासकर राजस्थान के नागरिकों को इन सभी योजनाओं से जोड़ा जा सके।

बात करे इस पोर्टल के बारे मे तो इसका ऑफिशियल नाम जन सूचना पोर्टल राजस्थान (jan soochna portal rajsthan) नाम दिया गया है। ओर इसका ऑफिशियल वैबसाइट जो की jansoochna.rajasthan.gov.in रखा गया है।

samagra portal

साथ ही यहा पर जितनी भी योजना भविष्य में आएगी तो आप यहा पर वो सारे योजनाओ से संबन्धित जानकारी को ले सकते है। ओर इस वेबसाइट के माध्यम से ही राजस्थान के अंदर जितनी भी योजना चल रही हो वो सारे योजनाओ की जानकारी आप यहा से ले सकते है।

इस पोर्टल पर आपको लगभग 70 से 75 विभागो के साथ साथ 190 से भी ज्यदा योजनाओ को इस पोर्टल के अंदर आप बखूबी देख सकते है।

अगर आप किसी भी योजनाओ के बारे मे जानना चाहते है तो इसके लिए आप किसी भी अधिकारी से या फिर किसी विभाग के पास अब बिल्कुल भी जाने की जरूरत नहीं है। बस आप घर बैठे अब अपने मोबाइल फोन(Mobile App) की मदद से ही इस पोर्टल के अंदर जाकर किसी भी योजना के बारे मे पता कर सकते है।

बेरोजगारी भत्ता आवेदन स्थितिक्लिक करे
अपने श्रम कार्ड के बारे मे जाने क्लिक करे
बेरोजगारी भत्ता की स्थितिक्लिक करे
अपने राशन कार्ड के बारे में जाने क्लिक करे
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजनाक्लिक करे
राशन कार्ड स्थगित करे क्लिक करे
बैंक / नाबार्डक्लिक करे
बेंच वाइज केस लिस्टक्लिक करे
बिजली बिल भुगतान की जानकारी क्लिक करे
ई-मित्र कियोस्क के बारे में जानेंक्लिक करे
जन-आधार कार्ड की सूचना देखेंक्लिक करे
छात्रवृत्ति लाभार्थियों के बारे में जानेंक्लिक करे
श्रम विभाग की योजनाएक्लिक करे
बिजली बिल की जानकारी क्लिक करे
स्कूल की जानकारी क्लिक करे
ई-पंचायत डैशबोर्डक्लिक करे
एमएसपी के बारे मे जाने क्लिक करे
किसान ऋण माफी की जानकारी क्लिक करे
हटाए गए राशन कार्ड की सूचीक्लिक करे
मुख्यमंत्री कन्यादान योजनाक्लिक करे
राशन कार्ड मे से हटाएं गए सूचीक्लिक करे
आर टी आई आवेदन के बारे में जानेंक्लिक करे
राजस्थान विद्युत उत्पादन लिमिटेडक्लिक करे
ई-मित्र आधार केन्द्रों की सूचीक्लिक करे
अपनी शिकायत की स्थिति देखेंक्लिक करे
बिजली बिल की जानकारी क्लिक करे
लैपटॉप लाभार्थी सूचीक्लिक करे

अगर आप किसी भी तरह की योजनाओ से संबंधित समस्या से जूझ रहे है तो उस स्थिति मे भी आप इस पोर्टल के अंदर बहुत ही आसानी से यहा पर आप अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते है।

साथ ही अगर आप इस योजना(Jan Soochna Portal) के बारे मे 2024 मे जानना चाहते है तो पूरा विस्तार से यहा पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। तो इस लेख की मदद से आपको शुरू से अंत तक पूरा आर्टिक्ल को पढे। तो ही आप इस पोर्टल पर इन सभी योजनाओ से संबंधित जानकारी को ले सकते है।

योजना का नाम जन सूचना पोर्टल राजस्थान
राज्य राजस्थान
शुरुआत की तारीख 13 सितंबर 2019
लॉन्च किसने किया गहलोत की सरकार
लाभ मिलने वाला राज्यकेवल राजस्थान
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर 18001806127
ऑफिसियल वेबसाइटjansoochna.rajasthan.gov.in
ईमेल आईडी [email protected]

इस पोर्टल के अंदर आप जीतने भी नयी या फिर पुरानी योजना को इस वेबसाइट के अंदर देख रहे है। वो सारी योजनाए राजस्थान सरकार के द्वारा ही प्रदान की गयी है। जब पूरे भारत मे डिजिटल का समय नहीं था तब आपको किसी अधिकारी या फिर किसी विभाग मे जाकर इसकी जानकारी मिलती थी।

लेकिन अभी वक्त बहुत ही ज्यदा बदल गया है ओर इस डिजिटल युग की मदद से आप अपने मोबाइल फोन से मात्र दो से तीन मिनट के अंदर नयी योजनाओं के बारे मे जन सकते है।

साथ ही अगर आप 2024 मे जन सूचना पोर्टल राजस्थान(jan suchna portal rajasthan) के द्वारा यहा पर शुरू की गयी लगभग सभी योजनाओ के बारे मे आप जानकारी ले सकते है। अगर आप इस योजनाओ का लाभ लेना चाहते है तो फिर आप किसी ग्राहक सेवा केंद्र मे जाकर या फिर आप खुद से ऑनलाइन आवेदन करके यहा पर दिये हुए योजनाओ का लाभ को ले सकते है।

साथ ही बता दे की आपको यहा पर 70 से 75 विभागो के 190 से भी ज्यदा स्कीमों से संबंधित जानकारी बड़ी ही आसानी से ले सकते है। वर्तमान मे इस पोर्टल के अंदर अभी 450 से भी  ज्यदा योजनाओ के बारे मे जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है।

Table of Contents
 [hide]

जन सूचना पोर्टल क्या है?

जन सूचना पोर्टल(Jan Soochna Portal) एक ऑनलाइन वेब पोर्टल है। इसकी शुरुआत राजस्थान सरकार के सूचना एव प्रोद्योगिकी संचार विभाग के द्वारा वर्ष 2019 मे शुरुआत की गयी थी। जिसके माध्यम से राजस्थान से संबंधित लगभग सभी योजनाएं ओर सेवाओ की जानकारी इस पोर्टल पर राजस्थान के सरकार के द्वारा दी जा सके।

यहा पर बात करे तो सूचना का अधिकार 2005 की अधिनियम की धारा 4(2) के तहत किसी भी सरकार की योजनाओ ओर सेवाओ का हक को जानने ओर पूछने के लिए इसका पूरा अधिकार भारत के सभी नागरिकों को दिया गया है।

पहले के समय मे बात करे तो उस समय ऑनलाइन के माध्यम से कोई भी योजना ओर सेवाएं नहीं आती थी। तब उस समय लगभग सभी नागरिकों को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता था। यह इसलिए क्योंकि सभी नागरिकों को सही समय पर किसी भी योजना ओर सेवाओ की जानकारी का लाभ बहुत से नागरिकों को समय पर न मिलने पर इससे वंचित रह जाते थे।

लेकिन इसके वजह से नागरिकों को बहुत ज्यदा परेशान होना पड़ता था। क्योंकि अगर आपको किसी भी सेवाओ ओर योजनाओ से संबंधित जानकारियां चाहिए। तो उसके लिए आपको विभाग मे जाकर एक लिखित मे आवेदन लिखकर अपने हाथो से जमा करना पड़ता था।

ओर फिर इस आवेदन का जवाब सरकार के द्वारा लगभग 120 से 150 दिनो के अंदर ही आपके इस आवेदन का जवाब मिल जाता था। लेकिन अभी इस डिजिटल युग मे आप किसी भी सरकारी सेवाए ओर योजनाओ(Jan Soochna Portal) की जानकारी मात्र अपने फोन के माध्यम से 2 मिनट के अंदर घर बैठे देख सकते है।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल को कैसे इस्तेमाल करे?

Step1:सबसे पहले आपको गूगल के सर्च बार मे जाकर Jan Soochna Portal Rajsthan टाइप करना है।

Step2:उसके बाद आपके सामने पहला नंबर पर इस राजस्थान का ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई दे रहा होगा तो आपको उसी लिंक पर क्लिक करना है।

Step3:ओर फिर इस पोर्टल का होम पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा।

Step4:यहा पर आपको इस पोर्टल के अंदर बहुत से अलग अलग ऑप्शन दिखने को मिलेगा। जैसे की योजनाओ से संबंधित जानकारी साथ ही साथ योजनाओ की पात्रता ओर ओर योजना के लाभार्थी जैसे ऑप्शन आपके सामने दिखने को मिलेगा।

Step5:आप किसी भी विषय के बारे मे विस्तार से जानना चाहते है तो आपको उसी लिंक पर क्लिक करना है।

Step6:आप जिस ऑप्शन पर क्लिक किए है तो आप उसके अंदर आ जाएंगे। ओर फिर यहा पर एक फॉर्म खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा।

Step7:साथ ही साथ यहा पर आपको आपके अनुसार विभाग ओर योजना का चयन बिलकुल सही से करना है।

Step8:ओर फिर आपके सामने उससे संबंधित जानकारी यहा पर आ जाएगा।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल के लाभ क्या क्या है?

  • इस पोर्टल की मदद से आप कहीं पर किसी भी अधिकारी के पास या फिर आपको किसी भी विभाग मे जाने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।
  • जब से यह पोर्टल आयी है तब से लेकर अभी तक यह पोर्टल ऑनलाइन ही है। जिससे की आप किसी भी सेवाओ से संबंधित जानकारी आप घर बैठे किसी भी वक्त ले सकते है।
  • यह पोर्टल खासकर राजस्थान सरकार के द्वारा लायी गयी एकमात्र ऐसा पोर्टल है। जहा पर सभी प्रकार की छोटी बड़ी सेवाओ से संबंधित जानकारी मुहैया कराई जाती है।
  • इस योजना पोर्टल को खासकर उन लोग इसे इस्तेमाल मे ले सकते है, जो की खासकर राजस्थान के स्थानीय निवासी है।
  • साथ ही आपको बता दु की जन सूचना पोर्टल(jan suchna portal) राजस्थान मे लगभग सभी योजनाओ को यहा पर घर बैठे देख सकते है।
  • इस पोर्टल को राजस्थान सरकार के द्वारा इसलिए लाया गया है। ताकि कोई भी राजस्थान के निवासी इस योजनाओ से संबधित लिस्ट चेक करने के लिए कहीं और जगह पर न भटके। इसलिए राजस्थान सरकार के द्वारा लायी गयी यह पोर्टल अभी तक राजस्थान के सभी निवासियों के लिए बहुत ही कारगर साबित हुआ है।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर किसी योजनाओ के लिए आवेदन करते वक्त जरूरी दस्तावेज़ क्या क्या है?

  • सबसे पहले आपको बता दु की इन राजस्थान के यजनाओ को आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान का स्थानीय निवासी होना जरूरी है।
  • इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति बिना किसी रजिस्ट्रेशन के कोई भी योजनाओ के बारे मे जानकारी ले सकता है।
  • यहा पर अलग अलग योजनाओ पर आवेदन करने के लिए भी अलग अलग नियम है। सबसे पहले आपको आवेदन करने से पहले इसके बारे मे पूरी जानकारी जरूर ले। ओर फिर उसके बाद आप यहा पर बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान की मदद से किसी भी योजनाओ के लिए आवेदन कैसे करे?

Step1:सबसे पहले आपको इस पोर्टल(Jan Soochna Portal) के होम पेज पर आ जाना है।

Step2:उसके बाद आपको यहा पर सबसे उपर जन सूचना पोर्टल-2019 का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। तो फिर आपको इसी ऑप्शन को क्लिक करना होगा।

Step3:ओर फिर यहा पर आप Jan Soochna Portal Apply Online In Any Scheme का ऑप्शन दिखाई दे रहा रहा होगा। तो फिर आपको उसी लिंक पर क्लिक करना है।

Step4:इसके बाद आपके सामने यहा पर एक नया पेज कम्प्युटर स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा। जहा पर आपको सही से विभाग ओर योजनाओ को चयन करना होगा।

Step5:जैसे ही आप इन दोनों को सही से चयन करते है तो फिर उसके बाद आपके सामने पात्रता के विभाग, आवश्यक दस्तावेज़ तथा आवेदन कहा से करे जैसे संबंधित जानकारियां आपके सामने खुल कर आ जाएगी।

Step6:ओर फिर आप इन सभी दस्तावेजो को बिल्कुल सही से पढ़ने के बाद आपके नीचे एक क्लिक करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। तो आपको उसी लिंक पर क्लिक करना है। ओर फिर आप इस आवेदन को इस प्रकार से भर सकते है।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर किसी लाभार्थियों से संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त करे?

Step1:सबसे पहले आपको इस पोर्टल(Jan Soochna Portal) के ऑफिसियल पेज पर आ जाना है।

Step2:ओर फिर इस पोर्टल के अंदर सबसे ऊपर जन सूचना पोर्टल-2019 का ऑप्शन आपके सामने दिखाई दे रहा है। तो आपको इस ऑप्शन को क्लिक करना होगा।

Step3:ओर उसके बाद यहा पर एक ऑप्शन Jan Soochna Portal Yojna Beneficiaries के ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेंगे। उसके बाद आपके सामने एक लिंक का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। तो आपको उसी लिंक पर क्लिक करना है।

Step4:उसके बाद आपके सामने सभी विभाग ओर योजनाओ से संबंधित सभी लिस्ट की सूची आपके सामने खुलकर आ जाएगी।

Step5:यहा पर आप जिस भी योजनाओ के बारे मे जानकारी इस पोर्टल से लेना चाहते है। तो आपको उसी योजनाओ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step6:ओर फिर सही से अपनी सर्विस का चयन आपको यहा पर करना होगा।

Step7:ओर फिर आप इन योजनाओ से संबन्धित सेवाए यहा से आप बहुत ही आसानी से ले सकते है।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर योजनाओं की पहुंच कैसे देखे?

Step1:सबसे पहले आपको इस पोर्टल के होम पेज पर आ जाना है।

Step2:उसके बाद यहा पर आपको उपर मे एक ऑप्शन जन सूचना पोर्टल-2019 का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। तो आपको उसी ऑप्शन को क्लिक करना होगा।

Step3:ओर फिर इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहा पर आप जन सूचना योजनाओ की पहुंच को देखने के लिए दिये हुए लिंक पर क्लिक करे।

Step4:साथ ही आपको यहा पर सही से विभाग का नाम, संबंधित योजना ओर साथ मे फाइनेंशियल ईयर को आपको यहा पर सही से चयन करना होगा।

Step5:ओर फिर उसके बाद यहा पर चयन करने के बाद योजना से संबंधित पहुंच आपके सामने खुलकर आ जाएगा।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर अपनी शिकायत दर्ज कसे करे?

Step1:सबसे पहले आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है।

Step2:ओर फिर उसके बाद उपर मे एक ऑप्शन SOME USEFUL IMPORTANT LINK का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। ओर यहा पर क्लिक करने के बाद जन सूचना पोर्टल(jansuchna portal) पर शिकायत को दर्ज करने के लिए एक लिंक दिखाई दे रहा है। तो अपको उसी लिंक पर क्लिक करना है।

Step3:ओर उसके बाद आपके सामने एक नयी वेबसाइट पर आप आ जाएंगे।

Step4:अगर आप अपनी शिकायत की स्थिति को देखना चाहते है। तो उसके लिए आपको View Grievance Status पर आपको क्लिक करना होगा। ओर उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएग।

Step5:ओर यहा पर आपको बिल्कुल सही से अपनी ग्रीवेंस आईडी या फिर अपनी मोबाइल नंबर के साथ कैप्चा कोड को सही से डालना होगा।

Step6:उसके बाद आपके सामने एक View का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। तो आपको इसी View के ऑप्शन पर क्लिक करन है।

Step7:ओर फिर आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर आपको ग्रीवेंस स्टेटस की जानकारी यहा से मिल जाएगी।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर अपनी फीडबेक कैसे दर्ज करे?

Step1:सबसे पहले आपको इस पोर्टल(Jan Soochna Portal) के होम पेज पर आ जाना है।

Step2:उसके बाद इस पोर्टल के ऊपर मे एक जन सूचना पोर्टल-2019 का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। तो आपको उसी लिंक के ऑप्शन को क्लिक करना है।

Step3:ओर फिर यहा पर एक Send Feedback का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने के बाद एक लिंक दिखाई देगा। तो आपको इसी लिंक के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step4:उसके बाद आपके कम्प्युटर के स्क्रीन पर इस फीडबेक का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।

Step5:ओर इस फॉर्म मे जो भी चीजें पूछी गयी है । जैसे की यहा पर आपको अपना नाम, ईमेल आईडी ओर साथ मे मोबाइल नंबर को बिल्कुल सही से भरना होगा।

Step6:इस फॉर्म का फीडबेक को भरने के बाद आपको नीचे सबमिट बटन का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। तो आपको उसी लिंक पर क्लिक करके इस फॉर्म को सबमिट कर सकते है।

Step7:ओर फिर आपकी अपनी फीडबेक इस पोर्टल पर दर्ज हो जाएगी।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर स्कीम वाइज़ नोडल ऑफिसर की लिस्ट को कैसे देख सकते है?

Step1:सबसे पहले आपको जन सूचना(jansuchna) पोर्टल राजस्थान पर आ जाना है।

Step2:उसके बाद आपको यहा पर सबसे उपर एक ऑप्शन जन सूचना पोर्टल-2019 का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। तो फिर आपको उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step3:ओर फिर यहा पर इस योजना से संबंधित अधिकारी का विवरण को यहा पर देखने के लिए आपके सामने एक लिंक दिखाई दे रहा है। तो आपको उसी लिंक पर क्लिक कर देना है।

Step4:ओर उसके बाद यहा पर आपके सामने कम्प्युटर स्क्रीन पर लगभग सभी नोडल ऑफिसर से संबंधित जानकारी यहा पर देखने को मिल जाएगा।

Step5:अगर आप चाहे तो यहा पर आपको सूची क्रम के अनुसार नोडल ओफिसर का संपर्क विवरण यहा पर आसानी से इस प्रकार प्राप्त कर सकते है।

जन सूचना पोर्टल पर मिलने वाली योजना ओर सेवाओ की सभी लिस्ट कैसे देखे?

अगर आप जन सूचना पोर्टल(jan suchana portal) पर सभी योजना ओर सेवाओ की सूची को देखना चाहते है। तो उसके आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाकर पता कर सकते है। अगर आप इस वेबसाइट jansoochnaportal.co.in के माध्यम से जानना चाहते है। तो उसके लिए आपको यहा पर वो सारी जन सूचना पोर्टल पर मौजूद योजना ओर सेवाओ की लिस्ट नीचे देख सकते है।

योजनाओ से संबंधित सभी लिस्ट:

योजनासंबंधित
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटीरोजगार गारंटी
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषदग्रामीण आजीविका
सीएम कोरोनाकोरोना
मुख्यमंत्री कन्यादानकन्यादान
कार्यकार्य
सूचना एवं जनसंपर्कजनसंपर्क
राजस्थान सूचना आयोगसूचना
राज्य चुनाव आयोगचुनाव
संस्कृत शिक्षाशिक्षा
वन्य जीवजीव
पाठ्यक्रम विकास प्रकोष्ठविकास
वित्त संचालनवित्त
इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कारप्रियदर्शिनी
डीआईपीआरडीआईपीआर
मध्याह्न भोजनभोजन
औद्योगिकऔद्योगिक
राजस्थान पशुधन विकास बोर्डपशुधन
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहनलघु उद्योग
सिंधु दर्शन तीर्थ यात्रातीर्थ
कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रातीर्थयात्रा
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रातीर्थ यात्रा
कृषिकृषि
बेरोजगारी भत्ताभत्ता
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिकिसान
मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजनाजाँच
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्यआरोग्य
 जन-आधारजन
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्डक्रेडिट
राजस्थान किसान ऋण माफीऋण
मोक्ष कलश मोक्ष

रिपोर्ट से संबंधित सभी लिस्ट:

रिपोर्टसंबंधित
आस्था कार्ड धारकों का विवरणकार्ड
अपने अन्नपूर्णा भोजन पैकेट के बारे में जानें विवरणअन्नपूर्णा
टीएडी की वार्षिक रिपोर्टटीएडी
आरएसएससीएल की वार्षिक रिपोर्टआरएसएससीएल
राज्य वित्त आयोग की रिपोर्टप्रशासनिक
एलएफएडी की प्रशासनिक रिपोर्टएलएफएडी
एलएफएडी की वार्षिक लेखापरीक्षा रिपोर्टलेखापरीक्षा
जल संसाधन विभाग की वार्षिक रिपोर्टजल संसाधन
आबकारी विभाग की प्रशासनिक रिपोर्टप्रशासनिक
आरएसपीएफसीएल की वार्षिक प्रगति रिपोर्टआरएसपीएफसीएल
प्रशासनिक प्रगति रिपोर्टप्रगति
जीवित एवं मृत्यु मामले के लिए जिलावार सारांश रिपोर्टसारांश

विभाग से संबंधित सभी लिस्ट:

विभागसंबंधित
आदेश/परिपत्र चिकित्सा शिक्षा विभागशिक्षा
प्रशासनिक रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा विभागशिक्षा
स्कूल शिक्षा विभागशिक्षा
राजकीय संस्कृत शिक्षा संस्थान विभागशिक्षा
विज्ञान पार्क (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग)पार्क
लाइट्स विभागलाइट्स
उपनिवेशीकरण अधिनियम और नियम/विभागउपनिवेशीकरण

सूची से संबंधित सभी लिस्ट:

सूचीसंबंधित
सीएम अनुप्रति प्रतीक्षा सूची 2022-23अनुप्रति
राजस्थान में तकनीकी शिक्षण संस्थानों की जिलावार सूचीतकनीकी
ग्रामीण शहरी अस्पताल डिस्पेंसरियों की सूचीडिस्पेंसरियों
आरएसी की सिविल सूचीआरएसी
विद्युत निरीक्षण विभाग की संपर्क सूचीविद्युत
अल्पसंख्यक कार्य विभाग से टर्म लोन और शैक्षिक ऋण के लाभार्थियों की सूचीऋण
ऑनलाइन पेंशन आवेदनों की सूचीपेंशन
शैक्षिक संस्थानों की सूचीसंस्थानों
साथिन सूचीसाथिन
उप पंजीयक/पदेन जिलावार सूचीपंजीयक
बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2019-20 लाभान्वित बालिकाओं की सूचीपुरस्कार
डीडराइटर दर सूचीडीडराइटर
राजस्थान के जीवित स्वतंत्रता सेनानियों की सूचीसेनानियों
भू राजस्व अधिकारी सूचीभू राजस्व
विदेश में स्नाटक स्टार की शिक्षा सुविधा योजना वर्ष 2019-20 लाभान्वित लड़कियों की सूचीशिक्षा
बालिका विकलांग (दिव्यांग) सशक्तिकरण योजना 2020-21 की सूचीविकलांग
बधिर एवं दृष्टिहीन बालिकाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण पुरस्कार योजना लाभान्वित बालिकाएं वर्ष 2020-21 सूचीदृष्टिहीन
लैपटॉप लाभार्थी सूचीलैपटॉप
आधार से जुड़े / आधार से नहीं जुड़े लोगों की सूचीआधार
आरएसजीएसएम डिपो सूचीआरएसजीएसएम

जानकारी से संबंधित सभी लिस्ट:

जानकारीसंबंधित
अभियोजन विभाग का बजट एवं जानकारीअभियोज
स्टेशनरी और पोशाक की जानकारीस्टेशनरी
बीज उत्पादन एजेंसियों की जानकारीउत्पादन
लोक अदालत की जानकारीअदालत
आरपीएससी परीक्षा से संबंधित जानकारीपरीक्षा
उपनिवेशन विभाग की अन्य जानकारीउपनिवेशन
बीटीईआर की अन्य जानकारीबीटीईआर
बीसलपुर जल की जानकारीजल
मोबाइल सर्जिकल यूनिट की जानकारीमोबाइल
होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग की जानकारीचिकित्सा
विद्युत निरीक्षण विभाग की जानकारीविद्युत
मूल्यांकन संगठन की जानकारीमूल्यांकन
कर्मचारी राज्य बीमा की जानकारीबीमा
इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान की जानकारीविकास
साक्षरता एवं सतत शिक्षा राजस्थान की जानकारीशिक्षा
फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की जानकारीप्रयोगशाला
नागरिक उड्डयन विभाग की जानकारीउड्डयन
पेंशन योजना की जानकारीपेंशन
कैदियों से संबंधित जानकारीकैदियों
मुस्लिम वक्फ बोर्ड की जानकारीवक्फ
पूर्व मंत्रियों की संपत्ति की जानकारीसंपत्ति
अन्नपूर्णा रसोई योजना की जानकारीरसोई
व्यापार लाइसेंस जानकारीलाइसेंस
पत्रकार कैशलेस मेडिक्लेम सुविधा योजना के लाभार्थियों की जानकारीसुविधा
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की जानकारीप्रौद्योगिकी
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की जानकारीसंग्रहालय
भूजल विभागीय जानकारीभूजल
मत्स्य पालन की विभागीय जानकारीमत्स्य
डीईएस की विविध जानकारीडीईएस
जैव ईंधन की विभागीय जानकारीईंधन
छात्रावास से संबंधित जानकारीछात्रावास
विशेष रूप से सक्षम व्यक्ति की जानकारीसक्षम
सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी जानकारीपेंशन
पालनहार योजना एवं लाभार्थियों की जानकारीपालनहा
श्रमिक कार्डधारक जानकारीकार्डधारक

परियोजना से संबंधित सभी लिस्ट:

परियोजनासंबंधित
स्मार्ट सिटी परियोजनास्मार्ट सिटी
सीवरेज परियोजनाएंसीवरेज

आवेदन से संबंधित सभी लिस्ट:

आवेदनसंबंधित
एमएसएमई 1-6 लाइसेंस आवेदनलाइसेंस
पीडब्ल्यूडी सड़क काटने की अनुमति आवेदनसड़क
साझेदारी फर्म पंजीकरण आवेदनपंजीकरण
पीएचईडी वाणिज्यिक जल कनेक्शन आवेदनवाणिज्यिक
रीको औद्योगिक जल कनेक्शन आवेदनऔद्योगिक
पर्यटन परियोजना अनुमोदन आवेदनपर्यटन

जानने से संबंधित सभी लिस्ट:

जानेसंबंधित
अपने सिलिकोसिस प्रमाणन केंद्र को जानेंसिलिकोसिस
अपने क्षेत्र में सिलिकोसिस की स्थिति के बारे में जानेंसिलिकोसिस
अपनी सिलिकोसिस स्थिति के बारे में जानेंसिलिकोसिस
आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी जानिएआधार कार्ड

आकडे से संबंधित सभी लिस्ट:

आकडेसंबंधित
वर्षवार मामले के आंकड़ेवर्षवार
वर्तमान मामले की स्थिति के आँकड़ेवर्तमान
गैर मानसून वर्षा डेटामानसून
साइनेज लाइसेंस आवेदन जिलावार आंकड़ेलाइसेंस
राजस्थान में पशुधन के आंकड़ेपशुधन
जल संसाधन विभाग का जल संग्रहण डेटाजल संग्रहण
जल संसाधन विभाग का वर्षा आंकड़ावर्षा

नीति से संबंधित सभी लिस्ट:

नीतिसंबंधित
आरएसएससीएल की खरीद नीतिखरीद
राज्य जल नीतिजल
राजस्थान इको टूरिज्म नीति 2021टूरिज्म

अधिनियम और नियम से संबंधित सभी लिस्ट:

अधिनियम और नियमसंबंधित
आरएसपीएफसीएल के अधिनियम और नियमआरएसपीएफसीएल
जैव विविधता बोर्ड के अधिनियम और नियमजैव विविधता
आरपीएससी के नियम एवं अधिनियमआरपीएससी
आरएसबीटीडीए के अधिनियम और नियमआरएसबीटीडीए
पशुपालन विभाग के अधिनियम और आदेशपशुपालन
एलएफएडी अधिनियम और एलएफएडी के नियमएलएफएडी
आरएसबीटीडीए अधिनियम एवं नियमआरएसबीटीडीए
पर्यावरण विभाग के अधिनियम नियम आदेश नीतियांपर्यावरण
एआरडी के अधिनियम और नियमएआरडी
गृह विभाग अधिनियमगृह विभाग
अल्पसंख्यक विभाग का अधिनियम एवं नियमअल्पसंख्यक
होमगार्ड विभाग के अधिनियम एवं नियमहोमगार्ड
वन विभाग की नीति/नियम एवं अधिनियमवन विभाग
राजउद्योगमित्र अधिनियमराजउद्योगमित्र

आवेदन सूचना से संबंधित सभी लिस्ट:

आवेदन सूचनासंबंधित
विधिक मापविज्ञान आवेदन सूचनाविधिक
बुनकर पंजीकरण आवेदन सूचनाबुनकर
कारीगर पंजीकरण आवेदन सूचनाकारीगर

पूछे जाने वाले प्रश्न से संबंधित सभी लिस्ट:

पूछे जाने वाले प्रश्नसंबंधित
विभाग के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नविभाग
आरएसएमएसएसबी के प्रश्न पत्रआरएसएमएसएसबी
बीटीईआर प्रश्न पत्रबीटीईआर
बीएसईआर मॉडल पेपर्सबीएसई

परिणाम से संबंधित सभी लिस्ट:

परिणामसंबंधित
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के परीक्षा परिणामकर्मचारी चयन
आरपीएससी परिणामआरपीएससी
ओपन स्कूल परिणामओपन स्कूल
बीएसईआर परिणामबीएसईआर

अधिसूचनाएं/आदेश से संबंधित सभी लिस्ट:

अधिसूचनाएं/आदेशसंबंधित
नीति-2019 के लिए महत्वपूर्ण अधिसूचनाएं/आदेशनीति-2019
राजस्थान कारागार नियम/अधिनियम/अधिसूचनाकारागा
दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर की अधिसूचना/परिपत्रऔद्योगिक

विवरण से संबंधित सभी लिस्ट:

विवरणसंबंधित
नर्स कम्पाउंडर एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का विवरणनर्स कम्पाउंडर
डीटीए का संपर्क विवरणडीटीए
ट्रेड यूनियन विवरणट्रेड यूनियन
राशन कार्ड विवरणराशन कार्ड
पर्यटन विकास निगम विवरणपर्यटन
कोविड 19 अनुग्रह राशि विवरणकोविड 19
एनएफएसए लाभार्थियों का विवरणएनएफएसए

निगम लिमिटेड से संबंधित सभी लिस्ट

निगमसंबंधित
राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेडपर्यटन
राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेडऔद्योगिक
राजस्थान विद्युत उत्पादन लिमिटेडविद्युत
राजस्थान वित्त निगमवित्त
राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेडडेयरी

Please note that this website jansoochnaportal.co.in is intended for educational purposes only and is not affiliated with any government organization. This website does not collect any type of payment from users. If you wish to visit the Government Jan Soochna Portal website, then jansoochna.rajasthan.gov.in is the official government website.

Share Jan Soochna Portal

Leave a Comment